सॉफ्टवेयर की आवश्यकता (Needs of Software)
जैसा
की हम जानते है Computer, Hardware और Software का समूह है यदि इसमें से
Software को निकाल दिया जाये तो Computer एक डिब्बे के समान रह जायेगा यह
डिब्बा उस समय तक कार्य नहीं कर सकता जब तक कि इसमें Operating System
Software load न किया जाये| इसका अर्थ यह है कि Computer में कुछ भी कार्य
करने के लिए Operating System Software का होना आवश्यक है| हमें आपरेटिंग
सिस्टम सॉफ्टवेयर के आलावा कुछ और सॉफ्टवेयर्स की भी आवश्यकता पड़ती हैं|
उदाहरण के लिए, यदि आप एक पत्र को टाइप करना अथवा ग्राफिक चार्ट निर्मित
करना या एक प्रस्तुतीकरण का निर्माण करना या अपने कार्यालय सम्बन्धी
व्यक्तिगत डाटा का प्रबंधन करना चाहते है तो आपको फिर से अलग-अलग
उद्देश्यों के लिए कई अलग-अलग सॉफ्टवेयरों की आवश्यकता पड़ेगी जिन्हें
अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software) कहा जाता है |
इसके
अतिरिक्त यदि आपका कम्प्यूटर वायरस से संक्रमित हो जाये तो आपको यूटिलिटि
नामक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी | संक्षेप में यदि आपके पास कम्प्यूटर
सिस्टम है तथा आप निर्विघ्न कार्य करना चाहते है, तो आपको समय-समय पर
सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी |
सॉफ्टवेयर कि आवश्यकता के निम्न कारण हो सकते हैं-
- Computer चालू करने के लिए
- पत्र टाइप करने के लिए
- चार्ट का निर्माण करने के लिए
- Presentation बनाने के लिए
- Data को manage करने के लिए
- Internet का प्रयोग करने के लिए
0 comments:
Post a Comment